वजीरगंज नगर पंचायत लोहार विकास मंच के अध्यक्ष बने मुरारी विश्वकर्मा

वजीरगंज । लोहार संघ की नगर पंचायत वज़ीरगंज  कार्यसमिति का गठन गुरूवार को किया गया। इसके लिये वजीरगंज बाजार में लोहार समाज की विशेष बैठक बुलाई गई और सर्वसम्मति से कार्यसमिति का गठन किया गया। प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी निर्णय लेते हुए नगर पंचायत कार्यसमिति में अध्यक्ष पद के लिये मुरारी विश्वर्मा एवं उपाध्यक्ष पद पर जाशो विश्वकर्मा का चयन हुआ। इसके अलावे सचिव अजय कुमार विश्वकर्मा, सुधिर विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष उमा विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, फुलचंद विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी अजय विश्वकर्मा, भीम विश्वकर्मा एवं मंत्री तथा महामंत्री शंकर विश्वकर्मा, उपेन्द्र विश्वकर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, समन्वयक आशुतोष विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, कपील विश्वकर्मा का चयन किया गया। कार्यसमिति के गठन उपरांत सभी को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी गई। मौके पर चयनित कार्यसमिति सदस्यों ने वचन लेते हुए कहा कि समाज के विकास एवं सुरक्षा के लिये वे हमेशा तैयार रहेंगे तथा सभी को संगठित रखने का प्रयास करेंगे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here