गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बैदा गाँव में स्थित गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनमोहक तिरंगा यात्रा निकाली जिसकी इलाके में खूब सराहना हो रही है.स्कूल के प्राचार्य जहीर अनवर व निदेशक शौकत अली ने बताया कि अपने हाथों में ढाई सौ फिट लम्बा तिरंगा लेकर स्कूल के बच्चों ने लगभग ढाई किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को देशभक्ति का पैगाम दिया.राष्ट्रीय गीतों की धुन पर देशभक्ति के जज़्बे से लबरेज़ तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र छात्राओं का जगह जगह अभिनंदन किया गया.इस से पूर्व प्राचार्य जहीर अनवर ने झंडोत्तोलन किया और छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान के अलावा अनेकों राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया.इस तिरंगा यात्रा में स्कूल के शिक्षक शकील अहमद,शुभम राज,शाहिद शब्बीर, हसनैन हैदर, विशाल कुमार,मज़हर रज़ा, शाहीन परवीन, गज़ाला शाहीन, सुमन कुमारी, निदा शरमीन, खुशबु कुमारी, रफत खान, सफीना परवीन,सबा परवीन, रहमत परवीन, फौजीया खान,राइमा परवीन,संगीता यादव आदि शामिल थीं .