केन्दुई, गया-बोधगया रोड स्थित मगध कैम्ब्रिज स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन



गया।गया-बोधगया रोड स्थित मगध कैम्ब्रिज स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया गया। स्कूल का प्रांगण तिरंगे और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य, उप-प्राचार्य, प्रशासक, समन्वयक और सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। समारोह का मुख्य आकर्षण जूनियर सेक्शन के छात्रों द्वारा प्रस्तुत विशेष कार्यक्रम “मेरे प्रिय स्वतंत्रता सेनानी” रहा, जिसमें छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में सजीव रूप धारण कर उनकी जीवन गाथा प्रस्तुत की। महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई जैसे महान क्रांतिकारियों की भूमिकाओं में बच्चों ने न केवल उनके संघर्ष को प्रस्तुत किया, बल्कि उनकी सोच और आदर्शों को भी मंच पर जीवंत किया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। छात्रों ने देशभक्ति गीतों, नृत्यों और कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के प्रति अपना आदर और गर्व प्रकट किया। विद्यालय के निदेशक ने अपने संबोधन में छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह दिन हमें न केवल हमारे इतिहास की याद दिलाता है, बल्कि हमें भविष्य के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करता है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here