Sunday, February 16, 2025
HomeUncategorizedमगध की सरजमीं पर प्रशांत किशोर का अभिनन्दन

मगध की सरजमीं पर प्रशांत किशोर का अभिनन्दन



गया ।शहर में प्रशांत किशोर के आगमन पर गया के समाज सेवी मो. तौसीफ आलम ने स्वागत किया जो की जनसुराज के संस्थापक सदस्य है, जिसमे शहर के तमाम प्रबुद्ध नागरिक और युवाओं के बीच प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में मुसलमानों की भूमिका और उनके मुस्तकबिल के लिए तमाम मुस्लिम समाज के लोगों को खुद को खड़ा होने और राजनीतिक प्रयास करने के लिए आगे आने की बात कही और क़ुरान और हदीस का हवाला देते हुए सभा में कहा कि बिना जद्दो जहद के कुछ भी हासिल नहीं हो सकता।
कहा कि हमे आपकी दुआ चाहिए, और आपके बच्चे चाहिए जिनको हम राजनीतिक सलाहियत सीखा सके जो आगे चल कर अपने समाज दिशा और दशा बदलने में अहम भूमिका निभायेगी। इसमें दानिश मुखिया , बदिउज जमा मुखिया,मो मुजम्मिल पार्षद, अमजद हसन,मौलाना मुहसिन साहब, आफताब आलम, मसीह उद्दीन साहब, मो कैश, प्रोफेसर शहाबुद्दीन, दानिश खान, इरशाद आज़ाद, मो इकबाल साहब, ताबिश रजा, प्रोफेसर अरमान , मो सुलतान आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular