बेलागंज। एसएसपी के निर्देश पर बेलागंज के मानिकपुर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह एक घर में छापामारी कर अवैध रायफल,बंदूक,पिस्टल,डेढ़ हजार कारतूस और पौने चार लाख रुपए के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष कुमार भारती ने शनिवार की देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मानिकपुर में हथियारों का क्रय-विक्रय होने वाला है। इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में डीएसपी लाॅ एन्ड आर्डर खुर्शीद आलम,ट्रेनी डीएसपी सह थानाध्यक्ष सदानंद कुमार और सशस्त्र बल के जवानों की टीम ने मानिकपुर के चिन्हित घर में छापामारी किया। जहां छापामारी के क्रम में एक महिला को भागते हुए लेडी पुलिस ने पकड़ लिया।पुलिस गिरफ्त में आए महिला मिनता देवी से पुछताछ में उसके निशानदेही पर घर के कमरे से एक रायफल,छह दो नाली बंदूक,एक पिस्टल,एक देसी कट्टा,दो मैगजीन, दो मोटरसाइकिल,एक स्कार्पियो तीन लाख चौहत्तर हजार पांच सौ रुपए के साथ रंजीत कुमार एवं राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है।राहुल और रंजीत मानिकपुर गांव के हीं रहने वाले हैं।राहुल और रंजीत उनकी निशानदेही पर भिंडी के खेत से छुपाकर रखे गए डेढ़ हजार कारतूस बरामद किया गया है।पुलिस को पुछताछ में जानकारी मिली है कि इस धंधे में गिरफ्तार महिला का पति सहित अन्य कई लोग संलिप्त हैं।उनकी गिरफ्तारी में पुलिस टीम जुटी हुई है।