आधी आबादी की सुरक्षा में फेल है मोदी सरकार– ऐपवा
पूरा देश आंदोलित, जल्द मांगे पूरी करे सरकार
गया।मुजफ्फरपुर में दलित लड़की के साथ बलात्कार व हत्या के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद के तहत भाकपा माले, महिला संगठन ऐपवा, छात्र संगठन आइसा व युवा संगठन आरवाईए ने आज शहर में मार्च निकाला। समाहरणालय स्थित अंबेडकर पार्क ने निकला मार्च जीबी रोड होते हुए टावर चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नगर प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि मुजफ्फरपुर के पारू में एक दलित लड़की, कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर और उत्तराखंड में एक नर्स की बलात्कार व हत्या कर दी गयी। ये तीनों घटनाएं लगभग एक साथ घटित हुई हैं। इससे एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा व स्वतंत्रता का सवाल उठ खड़ा हुआ है।
इन तीनों बेहद दर्दनाक घटनाओं के खिलाफ पीड़िता के लिए न्याय की गारंटी और अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग पर हमलोग सड़क पर उतरे हैं।
वहीं ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर सिर्फ नारे और जुमलेबाजी हो रही है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें बलात्कारियों के बचाव में लगी रहती हैं। दुष्कर्म की सजा भुगत रहे गुरमीत राम रहीम और आसाराम जैसे लोग सत्ता के संरक्षण में पैरोल पर आते जाते रहते हैं। गुजरात दंगों की बलात्कार पीड़िता बिल्किस बानो के दोषियों की कोर्ट से सजा माफी और भाजपा द्वारा फूल माला से स्वागत किया जाता है। सवाल उठाने वाली पहलवान बेटियों को ही कठघड़े में खड़ा किया जाता है। हाथरस से लेकर उन्नाव और कठुआ में आरोपियों का ही बचाव किया जाता है। ऐसे में यह लड़ाई जीती नहीं जा सकती है।
आज पूरा देश आधी आबादी की सुरक्षा के सवाल पर आंदोलित है। ऐसे में सरकार को अविलंब आंदोलनकारियों से वार्ता कर दीर्घकालीन फैसला लेना होगा।
*आंदोलनकारियों की मांग*
• मुजफ्फरपुर में दलित लड़की के साथ बलात्कार व हत्या क्यों, मुख्यमंत्री जवाब दो।
• पीड़िता को दोषी ठहराने की संस्कृति खत्म करो।
• मुजफ्फरपुर में दलित छात्रा के बलात्कार हत्या पर भाजपा जदयू चुप्पी तोड़ो।
• सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करो।
• मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा और सुरक्षा की गारंटी करो।
• बलात्कार व हत्या के दोषी अपराधियों को बचाना बंद करो।
• कोलकाता, उत्तराखंड से मुजफ्फरपुर तक लड़कियों से यौन हिंसा नहीं सहेंगे।
• कार्यस्थल और घर पर महिलाएं को सुरक्षा देना होगा।
कार्यक्रम में भाकपा माले गया नगर प्रभारी तारिक अनवर, ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, रामचंद्र प्रसाद, सुदामा राम, रवि कुमार, शिशुपाल कुमार, नवल किशोर यादव, रघुनंदन शर्मा, बरती चौधरी, मालो देवी, पारो देवी, आइसा नेता मोलुकांत, तेतरी देवी, नंदू चौधरी, मोहम्मद अज़ीम समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।