बेलागंज। चाकन्द थाने की पुलिस ने क्षेत्र के मौलवी चक में छापामारी कर महिला के साथ छेड़छाड़ और प्रताड़ित करने के मामले में आरोपी बनाए गए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के मौलवी चक में पिछले महीने विजय यादव पर गांव की एक महिला के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करने,मार-पीट कर सोने के गहने लूटने और गाली-गलौज करने के मामले आरोपी बनाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।इसी मामले में पुलिस ने विजय यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।