गिद्धौर  दुर्गा मंदिर परिसर में भक्तिमय जागरण कार्यक्रम आयोजित की गई

गिद्धौर/जमुई। मां दुर्गा महा आरती कमिटी के सौजन्य से गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर परिसर में बीते शनिवार की देर रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जदयू नेता शैलेंद्र रावत, समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद, जयनंदन सिंह एवं योगेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन कमिटी के युवा सदस्य सुधांशु कुमार ने किया। कार्यक्रम में देवघर से आए गीत बाहर सांस्कृतिक ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी। ग्रुप के संयोजक सुधांशु की देखरेख में कलाकार उत्तम कुमार, सुमन चंचल, राकेश आरके, दिवाकर, आरती कुमारी एवं काजल कुमारी ने अपनी मधुर संगीत की प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय कर दिया। भजनों की रंगारंग प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति भजनों की प्रस्तुति दी। सभी कलाकारों को आयोजकों द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  संतोष रावत, अजीत रावत, मुन्ना केशरी, अशोक केशरी, यशवंत रावत, निरंजन राम, सुधांशु कुमार सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।

जमुई से सदानंद कुमार

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here