वजीरगंज में शिवालयों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मेला के साथ भंडारे का भी हुआ आयोजन

वजीरगंज। अंतिम सोमवारी को क्षेत्र के सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। बहनों ने पूजा – हवन के बाद ही अपने भाईयों के कलाईयों पर राखी बांधी। प्रखंड के लाईन महादेव, हंसराज पर्वत शिवाला, मुक्ता हाट, पैरू साव मंदीर सहित अन्य जगहों पर पूरे दिन श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहा। हसरा पहाड़ी पर यादवोदय युवा क्लब हसरा के सदस्यों ने भंडारे का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों ने भी भरपूर सहयोग दिया। मुखिया पति जतन यादव ने बताया कि यहां श्रद्धालु भगवान से आग्रह के साथ – साथ जीद करके भी अपनी मन्नतें पूरी करवाते हैं। बजुर्गो द्वारा कहा जाता है कि पूर्व काल में एक ग्रामीण ने इनके शिवलिंग पर संदेह प्रकट करते हुए तीन टांगी का वार किया, जिसके बाद उसे तीन संतान की प्राप्ती हुई थी। जिसके कारण शिवलिंग पर चोट के निशान अभी भी दिखते हैं। वहीं हसरा के सवईया कोल तथा मुक्ता हाट में मेला भी लगा, जिसमें ग्रामीणों एवं बच्चों ने खूब धमाल मचायी। हंसराज पहाड़ी पर पूजा आयोजन एवं भंडारे में ग्रामीण नरेश यादव, रौशन कुमार, बंटी, प्रविण, देवनन्दन, अक्षय, संजीत एवं विपीन सहित अन्य ग्रामीणों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here