Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज में मनाया गया विश्व फोटोग्राफी दिवस

वजीरगंज में मनाया गया विश्व फोटोग्राफी दिवस

वजीरगंज,। हमारे यादगार पलों को संजोने वाले तस्वीर जीवन में अलग मायने रखती है, उन भावनाओं को अपने कैमरे में कैद करने वाले फोटोग्राफर की कुशलता से हम प्रभावित होते हैं।   तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद करने वाले फोटोग्राफर प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाते हैं। सोमवार को पुनावां एवं प्रखंड मुख्यालय के निकट अलग – अलग दो समूहों में दर्जनों फोटोग्राफर एकत्र हुए और केक काटकर विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया। इसके लिये आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए दीपक कुमार, सन्नी कुमार, राजेश कुमार, गोरेलाल, सुदर्शन, धनराज, बंटी, सुभाष, आर्यन एवं आकाश ने कहा कि हम अपने सामने वाले की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फोटो लेते हैं, ताकि जब कभी भी उन्हें बिते पलों की याद आये तो वे उसे देखकर उस पल का एहसास कर सकें। एक अच्छी तस्वीर वही हो सकती है जो घटनाओं को प्रदर्शित करने तथा उससे होने वाले प्रभाव तथा उस समय का एहसास कराते हुए मौके पर ली गई तस्वीर अपने बारे में खुद सबकुछ बयां कर दे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular