Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedदलित होकर भी महादलित और आदिवासी विरोधी हो.. सुधर जाओ', नक्सलियों ने...

दलित होकर भी महादलित और आदिवासी विरोधी हो.. सुधर जाओ’, नक्सलियों ने पोस्टर चस्पाकर मंत्री अशोक चौधरी को दी धमकी

गया। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ नक्सलियों ने गया में तीन जगहों पर पोस्टर चस्पाकर धमकी दी है. नक्सलियों ने क्रांतिकारी युवाओं से एकजुट होने का आह्वान किया है. युवाओं से पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्रवाई का विरोध करने का आह्वान किया गया है. बांके बाजार थाना क्षेत्र के चौंगाई में नक्सलियों ने पर्चा छोड़कर युवाओं से ये अपील की है. हालांकि बाके बाजार थानाध्यक्ष विनय कुमार चौरसिया ने कहा कि इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है.इधर, चस्पा किये गए पर्चे में नक्सलियों ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को दलित विरोधी बताया है. पर्ची में नक्सलियों ने लिखा है कि मंत्री अशोक चौधरी दलित होते हुए भी दलित महादलित आदिवासी एवं किसान विरोधी हैं. नक्सलियों ने क्रांतिकारी युवाओं से मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ एकजुट होने और जन आंदोलन करने का आह्वान करते हुए कहा है कि वह हमेशा नक्सलियों के खिलाफ गलत बयान बाजी करते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular