Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedसावन पूर्णिमा पर कोटेश्वरनाथ धाम में उमड़ा जनसैलाब

सावन पूर्णिमा पर कोटेश्वरनाथ धाम में उमड़ा जनसैलाब

बेलागंज । पवित्र सावन माह के पूर्णिमा और अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए बेलागंज के मेन स्थित प्रसिद्ध कोटेश्वरनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूर्णिमा और अंतिम सोमवारी को लेकर अहले सुबह से ही मंदिर में महिला -पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। मंदिर परिसर में हर-हर महादेव और जय भोलेनाथ की जयघोष से वातावरण गुंजायमान होता रहा। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर मेन थाना पुलिस व्यवस्था में तैनात रही। पूर्णिमा पर कोटेश्वरनाथ धाम में एक माह तक चलने वाला श्रावणी मेले का भी समापन हुआ। सावन पूर्णिमा पर यहां आस-पास के श्रद्धालुओं के अलावा गया, पटना जहानाबाद,अरवल जिलों के लोग काफी संख्या में दर्शन पूजन और जलाभिषेक के लिए आते हैं। इस अवसर पर एएसपी अनवर जावेद अंसारी,डीएसपी लाॅ एन्ड आर्डर खुर्शीद आलम,थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने श्रावणी मेले का समापन पर पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। श्रावणी मेले के समापन पर मंदिर न्यास कमेटी के अध्यक्ष झलकदेव शर्मा, उपाध्यक्ष किशोरी मोहन शर्मा, सचिव योगेन्द्र शर्मा, मुखिया मनोज शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular