Tuesday, December 9, 2025
HomeBiharएसएसपी के जनता दरबार में 20 मामले का हुआ ऑन द स्पॉट...

एसएसपी के जनता दरबार में 20 मामले का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा

गयाजी। बृहस्पतिवार को पुलिस ऑफिस कार्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतें सुनी गई।जिसमें लगभग 20 लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर आए हुए थे। एसएसपी ने गंभीरता पूर्वक मामले का ऑन द स्पॉट निपटारा करते हुए पुलिस पदाधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसएसपी के द्वारा सभी लोगों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनी गयी। उनके त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
एसएसपी के दैनिक जनता दरबार में कोई भी फरियादी निराश होकर नहीं लौटते है। थाना अध्यक्ष को मामलों का गहन निरीक्षण कर उन्हें तुरंत निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया है।

Most Popular

error: Content is protected !!