जमुई में होनहार बच्चे की कमी नहीं है सिर्फ़ पहचान करने की जरूरत है।गिद्धौर विनोबा भावे पब्लिक स्कूल में पड़ रहे एक छात्र का चयन नेशनल गेम में हुआ है।गतका एसोसिएशन ऑफ जमुई द्वारा जमुई जिला से एक छात्रऔर दो छात्राओं को चयनित किया गया है । बता दें कि ओलंपिक में गतका खेल को मान्यता के बाद भारत मे इसके प्रचार- प्रसार के लिए भारत के अधिकांश राज्यों में जिलास्तरीय कमिटी के गठन किया गया है । इसी कड़ी में गतका एसोसिएशन ऑफ जमुई के लिए मुकेश कुमार साव को सचिव पद के लिये चयनित किया गया है । मुकेश कुमार साव पूर्व में कराटे और मार्शल आर्ट में बच्चे बच्चियों को प्रशिक्षित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में खेलने को भेजा और पदक भी जीत कर जिला के साथ राज्य और राष्ट्र को गौरव प्रदान करवा चुके है । जिला में गतका के खेल को बढ़ावा देने के साथ आत्म रक्षा के रूप में इसकी विशेषता को लेकर लोगो को जागरूक करने की जिम्मेवारी भी सचिव द्वारा की जा रही है । वर्ष 2024 में पंजाब के संगरूर में गतका राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है । इस अयोजन में जमुई से रुचि कुमारी, पिता मंजेश कुमार सिंह, प्रेमलता कुमारी पिता स्वामी शिवानन्द भारती और अंकित कुमार पिता बृजेश कुमार रावत का चयन किया गया है । आज पंजाब रवानगी से पहले तीनो छात्रों को जमुई अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी पंजाब के लिये रवाना किया
जमुई से सदानंद कुमार