दीक्षारम्भ ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ सीयूएसबी के 17 अंडरग्रेजुएट (यूजी) पाठ्यक्रमों के लिए नए अकादमिक सत्र की शुरुआत

गया।विश्वविद्यालय अनुदान आयोजग (यूजीसी) से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार दीक्षारम्भ ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ मंगलवार (20 अगस्त, 2024) को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में 17 अंडरग्रेजुएट (यूजी) पाठ्यक्रमों के लिए नए अकादमिक सत्र 2024-25 की शुरुआत हो गई | उत्साह से भरे मन और आँखों में उज्जवल भविष्य का सपना लिए सोमवार को 17  अंडरग्रेजुएट (यूजी) पाठय्रकमों में दाखिला लेने वाले नए छात्र – छात्राएं बड़ी संख्या में विवि कैंपस में उपस्थित हुए | जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया | उन्होंने बताया कि जिसमें 4-वर्षीय बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, 5 वर्षीय  इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी ऑनर्स, 4-वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड और 4-वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड के साथ इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड यूजी-पीजी पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों क्रमशः  भूगोल, सांख्यिकी, रसायन विज्ञान, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान और आईआर, इतिहास, समाजशास्त्र में भौतिकी, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य और  हिंदी के छात्र दीक्षारम्भ में शामिल हुए |

नए सत्र के पहले दिन नए विद्यार्थियों को विवि के विभिन्न आयामों एवं संसाधनों से रूबरू करवाने के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था |ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन विवि के आर्यभट्ट भवन (स्कूल ऑफ साइंस बिल्डिंग), चाणक्य भवन (स्कूल ऑफ सोशल साइंस बिल्डिंग) एवं मालवीय भवन (स्कूल ऑफ एजुकेशन) में संचालित विभागों के अध्यक्षों के मार्गदर्शन में प्राध्यापकों द्वारा आयोजित किया गया | ओरिएंटेशन में इस सत्र में नामांकन प्राप्त करने वाले ज्यादातर छात्र उपस्थित थे और तय कार्यक्रम के अनुसार ओरिएंटेशन की शुरुआत छात्रों का अपने संबंधित विभाग (एडमिशन लेने वाले डिपार्टमेंट) में औपचारिक परिचय से हुई | इसके बाद नए छात्र विवि में दिए जाने वाले की विभिन्न संसाधनों जैसे लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब आदि से रूबरू हुए | दीक्षारम्भ ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत इस सप्ताह विभिन्न विभागों द्वारा छात्रों को विश्विवद्यालय की सुविधाओं एवं संसाधनों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी |

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here