छात्र प्रिंस कुमार के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की उठी मांग
डोभी।नवोदय विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार की हत्या मामला अब सियासी रंग पकड़ता दिख रहा है। छात्र प्रिंस कुमार के याद में स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओ ने डोभी मे कैंडल मार्च निकला। कैंडल मार्च डोभी के चतरा मोड़ से होते हुए गया मोड और पुनः चतरा मोड़ आकर समाप्त हुआ । कैंडल मार्च की अगवाई स्वराज पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने किया । स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में कैंडी लिए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। वही मौके पर स्वराज पार्टी के जिला अध्यक्ष रामचंद्र कुमार शाह तथा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी ने कहा कि अगर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो स्वराज पार्टी आने वाले दिनों में आक्रोश मार्च और चक्का जाम करने का भी काम करेगी। स्वराज पार्टी के स्वराज छात्र के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार दांगी ने कहा कि नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार द्वारा संचालित विद्यालय है और यहां की व्यवस्थाएं केंद्र सरकार के जवाब दे ही होती है ऐसे में प्रिंस कुमार का हत्या हो जाना घोर चिंता का विषय है अपराधियों के अभी तक गिरफ्तारी नहीं होना जिला प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह उठता है । स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छात्र प्रिंस कुमार को श्रद्धांजलि दिया और स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग किया। कैंडल मार्च में स्वराज पार्टी के रविकांत शर्मा पंकज कुमार मुकेश यादव चंदन कुमार सुबोध मांझी दिनेश विश्वकर्मा एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*