नगर आयुक्त ने पितृपक्ष मेला को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र एवम शहर के अन्य क्षेत्र के प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की गई

गया ।श्रीमति अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से. नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा गया नगर निगम कार्यालय में पितृपक्ष मेला को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र एवम शहर के अन्य क्षेत्र के प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में नोडल पदाधिकारी प्रकाश व्यवस्था श्री गौरव सिंह सहायक अभियंता, श्री देवनन्दन प्रसाद कनीय अभियंता, श्री सौरव कुमार, सहायक एवम ई ई एस एल के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सहायक अभियंता द्वारा बताया गया की ई ई एस एल द्वारा अधिस्थापित लाइटों, नगर निगम द्वारा अधिस्थापित  एवम अन्य विभागों से अधिस्थापीत लाइटों का मेला क्षेत्र एवम अन्य क्षेत्र के खराब लाइटों का सर्वे करा लिया गया है । ई ई एस एल द्वारा अधिस्थापित लाइटों के संबंध में शिकायतें मिल रही है। उनके द्वारा अधिक मिस्री का टीम बढ़ाकर मर्रमती कराई जाने की आवश्यकता है। अतः ई ई एस एल को और अधिक टीम बढ़ाकर जल्द से जल्द मरमती का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
नगर निगम द्वारा अधिस्थापित लाइटों को नगर निगम द्वारा मरमती कराई जा रही है। कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि और अधिक मिस्री रखने की आवश्यकता है। कनीय अभियंता को आवश्यकतानुसार मिस्त्री रखकर कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
नगर विकास एवम आवास विभाग द्वारा नए लाइटों के क्रय पर पूरे बिहार में रोक लगाई गई है। ऐसे में पितृपक्ष मेला में लाइटों के अति आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मरमती में लगने वाले नए लाइटों के क्रय हेतु नगर विकास विभाग से अनुमति एवम आवंटन की मांग की गई है। अनुमति एवम आवंटन प्राप्त होते ही क्रय कर एल ई डी लाईट को बदलने की कार्यवाई सुनिश्चित करें।
सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि देव घाट पर सभी लाइट्स जल रहा है।
कनीय अभियंता द्वारा बताया गया की स्टेशन से वैरागी की जाने वाले पथ पर dark spots का स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया गया।
कनीय अभियंता द्वारा sky lifter के मरमती की आवश्यकता बताए जाने पर उसे अविलंब मरमती कराने का निर्देश दिया गया।
प्रकाश व्यवस्था से जुड़े सभी पदाधिकारी एवम कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि मुस्तैद होकर पितृपक्ष मेला प्रारंभ होने के पूर्व सभी लाइटों को कार्यरत कराना सुनिश्चित करेंगे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here