गया।जिले के मुफस्सिल थाना के भूसंडा देवी स्थान स्थित संजीत कुमार विश्वकर्मा पिता विजय मिश्री के घर पर ब्रांड कंपनी के जीवन रक्षक दवा और कॉस्मेटिक बरामद किया गया है। नकली दवा उत्पादक के रोकथाम के लिए कार्य कर रही ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी मुस्तफा हुसैन ने मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से बरामद किया है।
बरामद दवा में बीपी की दवा चैमरल फोर्ट टैबलेट, गैस की पैन 40, सीपला डीन वुड़ा कोस्ट इनहेलर, हिमालया कम्पनी के फेस वॉश, औस्थलीन सिरप, डिटॉल एंटीसेप्टिक, शुगर फ्री गोल्ड ज़ाइडस का सिरप, स्टेमेटील टैबलेट एभील इंजेक्शन शोमेंटैक्स कैनकोर 5mg करवोफेज टैबलेट जिसकी बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि भूसंडा देवी स्थान स्थित संजीत विश्वकर्मा के मकान में किराए के रूप में रह रहे गया के जीबी रोड चौक निवासी अमित कुमार उसके एक अन्य सहयोग के साथ मिलकर नकली दवा का कारोबार लंबे समय से चला रहा था
उन्होंने बताया कि घटना की भनक लगने पर जब घटना स्थल से नकली दवा कारोबारी अमित कुमार फरार हो गया। तो मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।अग्रतम कारवाई जारी है छापेमारी मे ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस के मजाद अहमद, मो0 सहदुल्लाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।