गलत इन्जेक्शन के कारण फिर एक व्यक्ति की गई जान
गुरुआ थाना क्षेत्र आए दिन अवैध क्लीनिक में मौत का खेल जारी है यहा झोलाछाप डॉक्टर दुबारा लगातार पर मरीजों जान लेते जा रहे और दो माह के अंदर अवैध क्लिनिक मे झोलाछाप डॉक्टर द्बारा तीन लोगों की ले ली गई है जान
पुलिस प्रशासन द्बारा कारवाई नहीं होने के कारण डॉक्टर बेखौफ ग्रामीणों ने कहा पुलिस प्रशासन द्बारा मामले का दबाने का खेल जारी जिसे झोलाछाप डॉक्टर निर्भीक होकर मौत का खेल रहे है खेल। ऐसा ही मामला एक बार फिर
गुरुआ के मीरचक मे संचालित संजय अवैध शिशु रोग विशेषज्ञ क्लिनिक से जुड़ा हुआ है जहा
काशियाडीह गांव के पचास वर्षीय रामू पासवान अपने चार वर्षीय बीमार पोते सूरज कुमार का इलाज कराने के लिए एक निजी क्लिनिक में गया था। पोते का इलाज कराने के बाद में उसने स्वयं का इलाज कराया। डॉक्टर के द्ववारा इंजेक्शन देते ही उसकी तवियत बिगड़ गई। आनन फानन में डॉक्टर ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुआ में भर्ती कराई। सीएचसी गुरुआ में इलाज होने के बाद बेहतर उपचार के लिए गया रेफर कर दिया। लेकिन मगध मेडिकल पहुचने के पहले उसकी मौत हो गई। मौत बाद
आक्रोशित परिजनों ने शव को बस पड़ाव गुरुआ में रख कर सड़क जाम कर दो घंटों तक आवागमन रोक दिया। जिसके बाद गुरुआ पुलिस किसी तरह से समझा बुझा कर जाम हटा कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया।