Friday, March 21, 2025
HomeUncategorizedजहानाबाद में सुर्पीम कोर्ट के फैसले के बिरुध भारत ब॑द का जिले...

जहानाबाद में सुर्पीम कोर्ट के फैसले के बिरुध भारत ब॑द का जिले में असर

जहानाबाद । जिले में माननीय उच्च न्यायालय के उस फैसले,जो दिनांक 1/8 को एसी/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर आज ब॑द का असर सुबह से ही देखने को मिला। सुबह में ही एन एच 83 पर बड़ी गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। ट्रेन से उतरे यात्रियों को गाड़ी नहीं मिलने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
यहां यह बता दें कि माननीय उच्च न्यायालय ने अपने एक फैसले में एसी/एसटी आरक्षण में भारतीय स॑विधान में दिए गए गए अधिकार में बदलाव किया है। जिसमें एसी/एसटी में वर्गीकरण एवं क्रिमीलेयर का जो निर्णय लिया गया है, उसके खिलाफ भारत बंद के समर्थन में,एसी/एसटी आरक्षण बचाओ अभियान के तहत जिले में भी पुरा असर देखने को मिल रहा है।
वही कई नेताओं ने सुबह से ही जिले के ऊटा मोड़,अरवल मोड़,गया मोड़ पर भारत ब॑द के समर्थन में नारे लगाए और भारत सरकार से मांग किया है कि माननीय उच्च न्यायालय के फैसले को निरस्त करने हेतु कैबिनेट बैठक कर अध्यादेश लाए।
नेताओं ने कहा कि फुट डालो, शासन करो की नीति नहीं चलेगी। हमलोग पुरे भारत में दलित स॑गठीत है। नेताओं ने कहा कि   माननीय उच्च न्यायालय ने दिनांक 1/8 को एसी/ एसटी आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रिमीलेयर का जो निर्णय लिया गया है ,यह निर्णय भारतीय स॑विधान में दिए प्रावधान के अनुक्षेद 14,15,16,341 व 342 के विरुद्ध  एक गैरस॑वैधानिक निर्णय है।जो फुट डालो, शासन करो की नीति देखा जा रहा है,जिसका विरोध सम्पूर्ण भारत के व॑चीत समाज अपना रोष जताते हुए आज 21/8 को भारत बंद का आह्वान किया है।
आज जिले में जगह जगह एस/एसटी नेताओं द्वारा ब॑द के समर्थन में बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद है। वही जिले के सभी सड़कें सुनसान दिखाई पड़ रहा है। आवागमन सहित सभी दुकानें भी जिले में ब॑द हूं।

RELATED ARTICLES

Most Popular