वज़ीरगंज |वजीरगंज प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र मीरगंज की सेविका इन्दु कुमारी शर्मा के पति 42 वर्षीय अमित कुमार उर्फ बबलु पांडेय के आकस्मिक निधन पर सेविका समूह एवं उनके परिजन और क्षेत्र के दर्जनों समाजसेवियों ने शोक प्रकट किया। परिजनों ने बताया कि वे मंगलवार की रात को सोये थे, जो सुबह नहीं उठे। ग्रामीण मनिष कुमार, ललन कुमार, गौरी शंकर एवं अन्य ने बताया कि वे एक मिलनसार व्यक्ति थे, शायद उनके सीने में दर्द हुआ और उसके बाद सोये अवस्था में उनकी मौत हुई है। मृत्यु की सूचना पर कई आंगनबाड़ी सेविका एवं दर्जनों ग्रामीण उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे तथा अंतिम संस्कार में भाग लिया।