वज़ीरगंज |वजीरगंज प्रखंड के केनार चट्टी से मिल्की वाले रोड में बुधवार की सुबह एक खेत से लगभग 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव बरामद किया गया। पुलिस ने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से पूरे दिन उसके पहचान में जुटी रही, लेकिन संध्या पहर तक शव की पहचान नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि उसके मौत का कारण स्पष्ट पता नहीं चल पाया है और न हीं उसकी पहचान हो सकी है। वृद्ध का शव किचड़ में पड़ा था, सूचना मिलने पर पुलिस उसे उठाकर थाने लायी है, पहचान नहीं होने पर उसे पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया जायगा, जहां कुछ समय के लिये उसके शव की पहचान हेतु शीत गृह में भी रखा जायगा।