वजीरगंज में उप प्रमुख एवं उसके बेटे के साथ मारपीट, मामला पहुंचा थाना

वजीरगंज |गया – राजगीर एनएच 82 पर भींडस ओपी के निकट मंगलवार की देर संध्या पहर वजीरगंज उप प्रमुख जनार्दन पासवान एवं उनके बच्चों के साथ मारपीट की गई। उप प्रमुख ने बताया कि उनकी बेटी बिहार पुलिस का परीक्षा देने के लिये अपने भाई के साथ घर से निकली थी, हमने उसे मोड़ पर रूकने को कहा था, जब मैं वहां पहुंचा तो एक लड़का आकर मेरे बेटे के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करने लगा, मैंने रास्ते खर्च के लिये जो उसे दो हजार रूपये दिये थे, उसे भी मेरे बेटे से छीन लिया। जब मैंने विरोध किया तो वह फोन करके कुछ अन्य लड़कों को वहां बुला लिया एवं जिसके बाद उनलोगों ने हमलोगों के साथ मारपीट करने लगा और मेरी पुत्री के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। मामले की सूचना पर पतेड़ के दर्जनों ग्रामीण स्थल पर पहुंच गये तथा हंगामा मचाने लगे। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा मौके पर पहंुचकर मामला शांत कराने के उद्ेश्य से त्वरीत कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब ग्रामीण शांत हुए। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि लड़कों के बिच विवाद हुआ था, जिसे पुलिस ने शांत कराया है, उप प्रमुख द्वारा दिये आवेदन पर कार्रवाई की जायगी।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here