परैया। स्थनीय प्रखण्ड में दिन बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के दिए गए निर्णय के विरोध में अनुसूचित जाति के परिवार भड़क उठे और उनके दिए गए गलत निर्णय के विरोध में संपूर्ण भारत बन्द करने का ऐलान किया जिसमेंअम्बेडकर जागृती चेतना मंच के प्रखण्ड अध्यक्ष विवेक कुमार द्वारा विशाल रैली निकाला गया जिसमे सभी अनुसूचित जाती के लोग क्रोषित नजर आए औऱ परैया बाजार को पूर्णरूप सें बन्द रखा अनुसूचित जाती के लोग इस रैली में एकता का परिचय दिया औऱ रैली में भूखे – प्यासे 2 बजे तक डटे रहे किसी व्यापारियों को कोई दिकते नहीं दी शान्तिपूर्ण डी.जे के साथ रैली निकाला गया भारत बन्द का पूरा – पूरा प्रभाव परैया बाजार में देखने को मिला यहाँ के स्थानिए पुलिस – प्रशासन का भी पूरा – पूरा सहयोग मिला किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं किए इस रैली में अम्बेडकर जागृती चेतना मंच के उपा : अध्यक्ष प्रेम कुमार (संवाददाता ),सचिव सचिन कुमार,प्रखण्ड प्रमुख जितेन्द्र नारायण,समाजसेवी शिव कुमार पासवान,मांझीयामा पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश दास,जेनिथ पब्लिक के निर्देशक जितेन्द्र गहलौत,बहुजन समाज पार्टी के मण्डल अध्यक्ष रौशन पासवान,दीपक पासवान्,सोनू पासवान,के साथ – साथ लग भग सैकड़ो लोग मौजूद रहे /
संवाददाता:- प्रेम कुमार