शेरघाटी।भारत बंद को लेकर शेरघाटी एनएच 2पर उतरे प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ किया नारेबाजी प्रदर्शनकारियों का नारा है मुझे आरक्षण चाहिए अगर सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तो तो सरकार को गिरा देंगे कई प्रदर्शनकारियों ने घटा दो घंटा सड़क को किया जाम सड़क पर जलाया टायर मौके पर शेरघाटी पुलिस पहुंचकर जाम को सुलझाने में लगी है लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया गया था इसलिए हम लोग आज सड़क पर उतरकर सड़क को जाम किया है इधर शेरघाटी एसडीपीओ डॉक्टर के रामदास ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर कहा कि आप लोग शांतिपूर्ण से बंदी मनाया अन्यथा सब पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी इधर- शेरघाटी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने प्रदर्शनकारियों को समझाने में लेगे है साथ अपने दल बल के साथ मौजूद रहकर जाम को हटाने में लगे थे
शेरघाटी अनुमंडल बादशाह खान