गुरुआ।गुरुआ में अम्बेडकर चेतना मंच एवं भीम आर्मी के लोगो ने काफी संख्या में एकजुट होकर गुरुआ बाजार एव,भरौन्धा ,नौडीहा समेत विभिन्न स्थानों पर बाबा साहेब का झण्डा के साथ एससी एसटी आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा वर्गीकरण के खिलाफ दिन बुधवार की सुबह पर्दशन कारियो ने सभी दुकान बंद कर गुरआ – दरियापुर, , मुख्य मार्ग एवं गुरुआ -करमाँईन रोड को पूरी तरह से जाम कर। सुप्रीम कोर्ट के वर्गीकरण के खिलाफ लोगों ने नारेवाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन के साथ संपूर्ण भारत बंदी का समर्थन किया। जिसमे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हलाकि गाइडलाइन को देखते हुए चक्का जाम में इमरजेंसी वाहनों को बाधित नही किया गया। इस प्रदर्शनकारियो गुरुआ पासवान उत्थान मंच राजकुमार पासवान नगीना पासवान ,सामाजिक कार्यकर्ता के पी कौशल भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष अक्षय कुमार गुनेरी मुखिया पति रामप्यारे पासवान सहेनद्र दास शिक्षक संघ के भोला दास मनोज पासवान , रजक संघ सुरेंद्र रजक समेत हज़ारों की संख्या लोग शामिल थे।
संवाददाता रंजीत कुमार