गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के झरी पंचायत अंतर्गत बलियारी टोला बिहारी गांव में गुरुवार को विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत आपकी प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गया जिला अधिकारी डॉक्टर त्याग राजन ने लोगों की समस्या सुनी करीब तीन घंटे तक रुक कर लो से भारी-बड़ी आवेदन प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया प्रखंड के विभिन्न स्थानों से समस्या लेकर आए लोगों को संबंधित अधिकारी को जल निष्पादन करने का दिया निर्देश यहां आपकी प्रशासन आपकी द्वार शिविर में 28 काउंटर लगाए गए थे जिसमें अंचल मनरेगा जीविका सामाजिक सुरक्षा लोक शिकायत निवारण विकास विभाग लोक शिकायत स्वास्थ्य विभाग आर्थिक हाल युवाओं का बाल अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पशुपालन विभाग आईपीएस शिक्षा विभाग विद्युत विभाग बागवानी विभाग सहित 28 काउंटर लगाए गए थे जहां सभी समस्याओं का आवेदन लिया जा रहा था और उसे ऑन द स्पॉट हल किया जा रहा था वीडिओ नीरज कुमार राय ने बताया कि सिर्फ आवास से पांच आवेदन मनरेगा से जुड़ी 40 और आंचल से जुड़े 10 आवेदन आए वही मनी देवी नामक महिला ने एल पी सी बनवाने के बदले सीईओ के गार्ड द्वारा दस हजार मांगने जाने की शिकायत की इसके बाद गार्ड पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया इसके बाद डीएम ने सुंदहा डैम का निरीक्षण किया मौके पर शेरघाटी एसडीएम सारा अशरफ शेरघाटी एसडीपीओ डॉक्टर के रामदास आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खान एवं सभी विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सैकड़ो ग्रामीण रहे मौजूद
शेरघाटी अनुमंडल बादशाह खान
Gram village pirwan Post pirwan P . S salaiya district Aurangabad Bihar