गया में डॉ0 ए एन राय से 4.40 करोड़ रुपये की साइबर ठगी, आंध्र और दिल्ली के साइबर अपराधियों का कनेक्शन

गया। बिहार के गया में सीबीआई के नाम पर साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने सीबीआई बताकर गया के प्रख्यात डॉक्टर को पहले हड़काया और फिर अकाउंट से करीब 4 करोड़ 40 लाख ट्रांसफर करवा लिए. रुपए ट्रांसफर करने के बाद डॉक्टर को होश आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं. इसके बाद इस मामले को लेकर गया के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

गया मेंं डॉक्टर से साइबर ठगी: घटना की जानकारी के बाद गया के एसएसपी आशीष भारती ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी की टीम अनुसंधान में जुट गई है. इस मामले को लेकर पीड़ित डॉक्टर ए एन राय ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वही, इस तरह का मामला सामने आते ही गया पुलिस की टीम हरकत में आ गई. गया पुलिस की टीम ने कार्रवाई शुरू की है और फिलहाल 4 करोड़ 40 लख रुपए के साइबर क्राइम के इस मामले में 61 लख रुपए होल्ड कराने में सफल रही है.

4 दिन में करीब चार करोड़ 40 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर: जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सीबीआई बनकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह ने गया के नामचीन डॉक्टर एएन राय को कहा कि हमलोग सीबीआई से हैं. आपके खाते में काफी पैसा है. मुंबई में भी खाता है. मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है. केस से बचने के लिए खाता नंबर दिया जा रहा है, उसमें पैसे ट्रांसफर कीजिए. सीबीआई का नाम सुनते ही डॉक्टर के द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर पर पैसा ट्रांसफर करना शुरू किया गया. इस क्रम में 4 दिन में करीब चार करोड़ 40 लाख रुपए साइबर अपराधी गिरोह के द्वारा दिए गए खाते में डाल दिए गए.

“साइबर अपराधी के द्वारा सीबीआई के नाम पर डरा-धमकाकर साइबर ठगी कर लिया गया है. इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से अब तक इस कांड में करीब 61 लख रुपए होल्ड करा लिए गए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.”- आशीष भारती, एसएसपी गया.

एसएसपी ने की एसआईटी गठित: इस मामले को लेकर गया एसएससी के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है इसमें डीएसपी साइबर तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को शामिल किया गया है. पुलिस के द्वारा इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. वही, गया पुलिस ने एक बार फिर से लोगों से आग्रह किया है, कि साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहे, तथा संदेहास्पद लोगों को कोई जानकारी न दें. किसी प्रकार की गड़बड़ी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना करें.

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here