गिद्धौर।कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहलुम पर्व को सामाजिक सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर शांति समिति सदस्यों की एक बैठक थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के देखरेख एवं बीडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में आहूत हुई बैठक में उपस्थित सदस्यों से बीडीओ सुनील कुमार एवं थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने पर्व को शांति व सौहादपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. बैठक के दौरान पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने की शांति समिति सदस्य पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, मोहम्मद शेखावत अली पवन यादव, मुखिया धनराज यादव भोला यादव आदि से चर्चा किया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि पर्व को ले स्थानीय प्रशासन गंभीर है. किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई हो तो तो थाना को सूचित करेंगे. इस मौके पर कई सदस्य गण मौजूद थे.
जमुई से सदानंद कुमार