जामिन हसन बने कार्यकारी युवा जिलाध्यक्ष तो आसिफ अहसान बने नगर जिलाध्यक्ष

गया।AIMIM कार्यालय पटना में जनाब माजिद हुसैन बिहार प्रभारी नामपल्ली विधायक तेलंगाना, अख्तर ऊल ईमान अध्यक्ष बिहार सह विधायक अमौर , आदिल हसन यूथ प्रेसिडेंट सह राष्ट्रीय प्रवक्ता, इंजीनियर अफताब, राणा रंजीत सचिव बिहार प्रदेश की मौजूदगी में मो. ज़ामिन अली हसन को गया जिला यूथ वर्किंग प्रेसिडेंट और आसिफ़ अहसान साहब को गया नगर अध्यक्ष के रूप मे मनोनीत किया गया।इस अवसर पर गया जिला अध्यक्ष ज़फ़र ऊल बारी साहब, जिला प्रभारी तालिब मिलानी साहब, सचिव एहसान अख्तर साहब, फसि जमा साहब, इंजीनियर शकील, जौरेज हसन साहब इत्यादि लोग शामिल थे l

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here