सघन वाहन चेकिंग के दौरान में दो व्यक्ति को अवैध देशी कट्टा एवं एक मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार



गया पुलिस की कार्रवाई

वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था विधि व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में अपराधी कर्मियों के घर पड़ हेतु लगातार विशेष छापेमारी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है समय करीब रात 8:00 बजे दिनांक 24/ 8/24 को धनगई  थाना को गुप्त सूचना मिली कि एक होंडा मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़का देसी कट्टा लेकर धमना मोड़ के पास आ रहा है प्राप्त सूचना के अनुसार वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु धमना मोड पहुंचकर वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार दो लड़का पुलिस को देखकर धंगायी की तरफ भागने लगा सर्तबल के सहयोग से पीछा कर पावर ग्रिड के पास से दोनों लड़कों को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया पकड़ाया दोनों लड़का के नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता( 1)का सचिन कुमार पिता जीवलाल यादव बैराडीह का रहने वाला है थाना बाराचट्टी दूसरा शंभू कुमार पिता नाजो यादव पचंबा गांव दोनों थाना बाराचट्टी जिला गया का निवासी है दोनों लड़का एवं मोटरसाइकिल का तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में सचिन कुमार के पास एक देसी कट्टा एवं एक स्मार्टफोन तथा शंभू कुमार के पास से एक स्मार्टफोन बरामद हुआ इस संबंध में दंगाई थाना कांड संख्या 83/ अभी 24 दिनांक 24 /8/24 धारा 25 /(1_बी) ए/26/ 35   आर्म्स एक्ट दर्ज कर  कार्रवाई की जा रही है अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है

सर्किल इंस्पेक्टर नियाज अहमद पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

शेरघाटी अनुमंडल बादशाह खान

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here