गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शिक्षा पीठ के शिक्षक-शिक्षा विभाग के शोधार्थी छात्र कुमार गंधर्व मिश्र ने नीदरलैंड में युत्रेक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समर स्कूल में हिस्सा लिया | जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुमार गंधर्व शिक्षक-शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ तरुण कुमार त्यागी के पर्यवेक्षण में शोध कर रहे हैं |
अपने शोधार्थी के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ तरुण कुमार त्यागी ने बताया कि नीदरलैंड के युत्रेक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजीत एक सप्ताह का यह समर स्कूल स्टेम एडुकेशन और गणित-विज्ञान शिक्षण पर आधारित था जिसके लिए विश्व भर से 30 शिक्षाविदों और शोधार्थीयों का चयन किया गया था | उन्होंने बताया कि इस अकादमिक कार्यक्रम के दौरान गणित-विज्ञान पढ़ाने के रुचिकर तौर-तरीकों पर प्रतिभागियों को हैंड्स-ऑन प्रसिक्षण दिया गया, तथा गणित-विज्ञान शिक्षण के जरिए जलवायु परिवर्तन चिंतन तथा शिक्षा में एआर-वीआर, गेम-बेस्ड लर्निंग, डिज़ाइन-बेस्ड लर्निंग आधारित उपकरणों से भी परिचय कराया गया | इस अवसर पर विश्व भर से आये हुए प्रतिभागियों ने अपने-अपने देश में वर्तमान गणित-विज्ञान शिक्षण व्यवस्था का प्रस्तुतीकरण भी दिया और एक-दूसरे से अपने अनुभव साझा किए |
इस अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि पर सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह एवं कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा ने कुमार गंधर्व को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित करने हेतु प्रशंसा की | वंही विभाग के अध्यक्ष प्रो. रवि कांत, विभाग के सदस्यों, लेफ्टिनेंट (डॉ.) प्रज्ञा गुप्ता एवं शोध छात्रों ने भी बधाई दी है