आरा।बिहार के भोजपुर जिले में आरा रेल जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में एक महिला प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गई। महिला का सर तथा गर्दन रेल लाइन पर आ गई जिससे उसका सिर
कटकर धड से अलग हो गया।समाचार प्रकाशित करते समय तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान कराने में पुलिस जुटी हुई है।