गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी स्थित बम बाबा पहाड़ी के गुफा से पुलिस ने जब छापामारी कर 300 लीटर बीयर दो पेटी में रखी 15 बोतल विदेशी शराब और दो बोरे में राखी 170 लीटर महुआ की भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद की है। डीएसपी टू धर्मेंद्र भारती ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब कारोबारी बद्री पासवान और ज्योति पासवान द्वारा बम बाबा पहाड़ी के गुफा में बड़े पैमाने पर अवैध शराब रखकर बड़े पैमाने पर व्यवसाय किया जा रहा है। एजेंट के माध्यम से अवैध शराब की ट्रैफिकिंग की जा रही थी। दोनों के खौफ से कोई भी कुछ नहीं बोलता था।
उन्होंने बताया की बद्री पासवान और ज्योति पासवान गया जंक्शन के आसपास के होटल में शराब पहुंचाने और लॉटरी खिलाने के धंधे से भी जुड़े है। आगे बताया की बरामद की गई शराब लगभग 50 लाख रुपए की होगी। उन्होंने यह भी बताया की 2 दिन पूर्व दोनों का हाथ में हथियार लहराते वीडियो वायरल भी हुआ था।
हालांकि बद्री पासवान और ज्योति पासवान फिलहाल पुलिस के चंगुल से फरार है। उसके गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है। उन्होंने बताया कि दोनों की संपत्ति की जांच की जा रही है और सरकार से सीसीए लगाने की भी अनुशंसा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व बागेश्वरी मोहल्ले में हुई फायरिंग कार्ड में पुष्टि के बाद दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इस कांड में संलिप्त टोनी चंद्रवंशी रौशन पासवान, दुर्गा मांझी और छोटू मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है।