जमुई। जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत के सेवा गांव के ग्रामीण चंद्रशेखर साह,नवल किशोर साह, अजय साव ,मंटू साव,कैलाश साव, संजय यादव,के द्वारा मंदिर में दानपेटी चोरी होने के उपरांत गिद्धौर थाना को एक लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने लिखा है कि अज्ञात चोरों के द्वारा शिव मंदिर परिसर में रखे दान पेटी का ताला तोड़ लिया। और दानपेटी में रखे नगदी की चोरी कर ली गई। यह मंदिर सेवा गांव के निचली सेवा वार्ड नंबर 6 में स्थित है।वही ग्रामीणें का आरोप है कि मंदिर परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों का देर रात्रि तक जमाबड़ा बना रहता है जिससे महिलाओं को पूजा पाठ करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वही ग्रामीणों के द्वारा शिव मंदिर में दान पेटी के ताला तोड़कर चोरी कर लेने के संबंध में गिद्वौर थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
जमुई से सदानंद कुमार