वजीरगंज| गया – किउल रेलखंड पर वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् पूरा हॉल्ट के पूरब शुक्रवार की दोपहर एक युवती की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त घटना जमालपुर – गया पैसेंजर ट्रेन से हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुंची तथा शव की शिनाख्त में जुटी रही, कुछ घंटे बाद उसकी पहचान हो सकी। थानाध्यक्ष वेंकटेश ओझा ने बताया कि लगभग 25 वर्षीय युवती पथरौरा की रहने वाली थी, उसके परिजन ने बताया कि वह दिमागी रूप से बिमार थी, जिसके बाद शव को उसके परिजन अपने साथ लेकर चले गये।