वज़ीरगंज |वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगना व भलुआही से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि शनिवार को रेंगना से निरंजन कुमार मांझी को गिरफ्तार किया गया है, वह शराब पीकर हंगामा मचा रहा था। वहीं भलुआही से मारपीट के एक दर्ज मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें मो0 अरमान एवं जाहिद हुसैन शामिल हैं। सभी को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा जायगा।