मोहम्मद सल्लल्लाह वसल्लम के गुस्ताखी करने के खिलाफ निकला गया मौन जुलूस  लगभग बीस हजार की संख्या में लोगो उमड़ी भीड़

शेरघाटी रंगलाल हाई स्कूल के मैदान शनिवार को  मुश्लिम समाज के लोगों  ने मोहम्मद सल्लल्लाह वसल्लम के गुस्ताखी करने के खिलाफ  शेरघाटी रंगलाल मैदान से अनुमंडल कार्यालय तक पद यात्रा कर मौन जुलूस निकाला गया।हजारों हजार की संख्या में लोग इकट्ठा होकर शेरघाटी सोमाली मोहल्ला बाजार होते हुए  नेशनल हाईवे पर शांतिपूर्ण से शेरघाटी अनुमंडल कोर्ट में जाकर शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा  ज्ञापन सौंपने के   पाखंडी राजगिरी पंडित ने मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के खिलाफ गुस्ताखी की थी इसकी वजह से पूरे हिंदुस्तान में मुसलमान ने आक्रोश जताया है किसी के धर्म के प्रति आवाज उठाना यह सरासर गलत है किसी के धर्म के बारे में अगर कोई उल्टा सीधा बोलता है तो वह बक्सा नहीं जाएगा इस मौन जुलूस में मौजूद रहे राजद नेता वसीम अकरम आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खान जेडीयू नेता तबरेज आलम वारिस अली खान मौलाना जलाल साहब मौलाना साजिद रजा फिरोज अहमद वसीम रजा जानी अहमद सैकड़ो कार्य करता रहे मौजूद हालांकि इस मौन जुलूस से पारित होता है कि एक छोटे से ऐलान में इतने सारे लोग इकट्ठा होकर एक साथ मौन जुलूस में शामिल रहे मौके पर मौजूद शेरघाटी सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद नियाज अहमद शेरघाटी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार और इधर शेरघाटी कोर्ट में आमस थाना दलबल के साथ मौजूद रहे   शेरघाटी में शांतिपूर्ण से मौन जुलूस निकाला गया मौन जुलूस में हजारों हजार की संख्या में लोग मौजूद रहे हालांकि शांतिपूर्ण से मौन जुलूस को  समाप्त किया गया

शेरघाटी अनुमंडल बादशाह खान की रिपोर्ट

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here