गया : महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में शनिवार को एमएसएमई संवर्धन सह प्रशिक्षण शिविर में गया की उद्यमी रेखा कुमारी को व्यापार के लिए दस लाख रुपए चेक दिया गया है। उन्हें यह राशि केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, उद्योग मंत्री नीतिश मिश्रा, उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी, निदेशक आलोक रंजन घोष व तकनीकी निदेशक विवेक मैत्रेय ने दिया है। चेक मिलने के बाद रेखा ने बताया कि उन्हें यह राशि झोला निर्माण के लिए दिया गया है। इस बार पितृपक्ष मेला में उनके द्वारा बनाए गए झोले का स्टॉल लगेगा। इस झोले में खास बात यह होगी कि जुट के झोले पर भगवान श्री विष्णु के चरण चिह्न होंगे। करीब दो लाख झोले का निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि यह झोले काफी मजबूत और उच्च क्वालिटी की होगी।