शेरघाटी।प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शमायल अहमद को आज चतरा (झारखंड) में एसोसिएशन के किसी कार्यक्रम में उद्घाटन करने हेतु वहां जाने के क्रम में शेरघाटी अनुमंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के द्वारा एवं एसोसिएशन के लोगों ने डोभी चतरा मोड़ पर उनका भव्य स्वागत किया गया। वे आज सुबह पटना से वन्दे भारत एक्सप्रेस से गया पहुंचे। और गया से रोड से शेरघाटी चतरा मोड़ पर पहुंचते ही शेरघाटी अनुमंडल अध्यक्ष के द्वारा एवं एसोसिएशन के लोगों ने उनका फूल माला व बूके देकर गर्मजोशी से जयघोष करते हुए स्वागत किया। अनुमंडल में प्राइवेट स्कूलों की समस्या से अवगत कराया। उक्त मौके पर प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, शेरघाटी अनुमंडल के अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार पाठक, उपाध्यक्ष राजेश रंजन सिंह, प्रेम प्रकाश मिश्रा, नसीम अंसारी सर , तुलसी प्रसाद तुलसी प्रसाद, कमलेश सर, देवेंद्र सर, हिमांशु सर, अविनाश पाठक, गौरव सर, अभिषेक सर, नीतीश गुप्ता, संतोष जी, धननंजय पाण्डेय , गणेश सर, जनार्दन तिवारी, रूपेश कुमार सहित कई विद्यालय संचालक और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।