वजीरगंज पैक्स कर्मचारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष बने ललन प्रसाद

वजीरगंज। वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शिव मंदीर में रविवार को पैक्स कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वजीरगंज कर्मचारी संघ की कार्यसमिति का निर्माण किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अमैठी पैक्स समिति के प्रबंधक ललन प्रसाद को वजीरगंज प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। जिलाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि प्रबंधकों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से वेतन की मांग शामिल है। वेतन, मानदेय या पारिश्रमिक नहीं मिलने से प्रबंधकों को भूखमरी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के लिये समिति के माध्यम से कार्य करने वाले प्रबंधक लाचार हैं, जिनकी मांगों को एकजुटता के साथ उठाने की आवश्यकता है, इसलिये सभी प्रखंडों में पैक्स कर्मचारी संघ का गठन किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता कुर्किहार पैक्स अध्यक्ष चन्दन कुमार ने की, जिसमें युगल किशोर, शैलेन्द्र कुमार सिंह, रौनक दीप, सुमन सौरव एवं बब्लू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here