वज़ीरगंज।वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् परसावां में एक विवाहिता की हत्या वजीरगंज के परसावां में गर्भवती विवाहिता की हत्या, ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
सिटी रिपोर्टर /वज़ीरगंज | वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् परसावां में एक विवाहिता की हत्या कर उसके ससुराल वाले फरार हो गये। मामले का खुलासा तब हुआ जब उसके मायके के लोग वहां पहुंचे तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतका परसावां निवासी विरेन्द्र यादव की 25 वर्षीया पत्नी रंजू देवी थी। उसके शव को लेकर थाना पहुंचे मृतका के पिता निमा दोहर निवासी उमाशंकर यादव ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे मेरे बगल के गांव में इसके ससुराल वालों ने फोन कर इसकी मौत हो जाने की सूचना दी, जिसके बाद हमलोग उसे देखने लगभग ग्यारह बजे तक गांव पहुंच गये। हमलोगों के पहुंचने तक इसका पूरा परिवार घर के आंगन में शव रखकर फरार हो गया था। मेरी बच्ची की शादी विगत वर्ष 2017 और गौना 2021 में मुरारी यादव के पुत्र विरेन्द्र यादव से हुई थी और उसी समय से वह यहां रह रही थी। कई बार इनलोगों ने दजेज में चार चक्के की गांड़ी मांगी थी और इसी वजह से मेरी बेटी रंजू को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहते थे, कल संध्या पहर उससे फोन पर बात भी हुई थी। हत्या किस प्रकार की गई है यह पता नहीं, लेकिन उसका दोनों हथेली काला है और सूख गया है तथा आखों में चोट के निशान भी हैं। मेरी बच्ची छ: माह की गर्भवती थी, ऐसे में उसके ससुराल वालों ने इसकी हत्या कर दी और फरार हो गये। इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई।
थानाध्यक्ष वेंकटेश ओझा ने बताया कि मृतका रंजू देवी के पिता टनकुप्पा थाना अंतर्गत् निमा दोहर निवासी उमाशंकर यादव ने उसके पति विरेन्द्र यादव सहित ससुर मुरारी यादव एवं सास सरोज देवी, ननद सुनिता देवी और गोतनी पूजा देवी तथा देवर सुरेन्द्र यादव पर दहेज नहीं मिलने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फोटो :- वजीरगंज थाना परिसर में रविवार को मृतका विवाहिता के शव को लेकर पहुंचे उसके परिजन उसके ससुराल वाले फरार हो गये। मामले का खुलासा तब हुआ जब उसके मायके के लोग वहां पहुंचे तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतका परसावां निवासी विरेन्द्र यादव की 25 वर्षीया पत्नी रंजू देवी थी। उसके शव को लेकर थाना पहुंचे मृतका के पिता निमा दोहर निवासी उमाशंकर यादव ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे मेरे बगल के गांव में इसके ससुराल वालों ने फोन कर इसकी मौत हो जाने की सूचना दी, जिसके बाद हमलोग उसे देखने लगभग ग्यारह बजे तक गांव पहुंच गये। हमलोगों के पहुंचने तक इसका पूरा परिवार घर के आंगन में शव रखकर फरार हो गया था। मेरी बच्ची की शादी विगत वर्ष 2017 और गौना 2021 में मुरारी यादव के पुत्र विरेन्द्र यादव से हुई थी और उसी समय से वह यहां रह रही थी। कई बार इनलोगों ने दजेज में चार चक्के की गांड़ी मांगी थी और इसी वजह से मेरी बेटी रंजू को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहते थे, कल संध्या पहर उससे फोन पर बात भी हुई थी। हत्या किस प्रकार की गई है यह पता नहीं, लेकिन उसका दोनों हथेली काला है और सूख गया है तथा आखों में चोट के निशान भी हैं। मेरी बच्ची छ: माह की गर्भवती थी, ऐसे में उसके ससुराल वालों ने इसकी हत्या कर दी और फरार हो गये। इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई।
थानाध्यक्ष बेक़टेश्वर ओझा ने बताया कि मृतका रंजू देवी के पिता टनकुप्पा थाना अंतर्गत् निमा दोहर निवासी उमाशंकर यादव ने उसके पति विरेन्द्र यादव सहित ससुर मुरारी यादव एवं सास सरोज देवी, ननद सुनिता देवी और गोतनी पूजा देवी तथा देवर सुरेन्द्र यादव पर दहेज नहीं मिलने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।