Friday, April 18, 2025
HomeUncategorizedपुलिस पब्लिक मीटिंग कराने को लेकर हुई बैठक, मानवाधिकार कार्यकर्ता करेंगे पहल।*

पुलिस पब्लिक मीटिंग कराने को लेकर हुई बैठक, मानवाधिकार कार्यकर्ता करेंगे पहल।*

गया।नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़े मानवाधिकार कार्यकर्ताओ ने गया जिले के गांधी मैदान मंडप में एक बैठक आयोजित किया।
संस्थापक सह सचिव गणेश सिंह ने कहा गया जिले के सभी थाना अध्यक्ष और ओ० पी० अध्यक्ष के समक्ष स्थानीय नागरिकों को मीटिंग में बुलाकर उनके समस्याओं पर चर्चा होनी चाहिए। प्रत्येक थाना परिसर में यह बैठक होनी चाहिए।अच्छी पुलिसिंग को लेकर वरीय पुलिस अधिकारी और बिहार राज्य सरकार भी संकल्पित है। पुलिस पब्लिक मीटिंग बेहद जरूरी है ताकि लोगों की समस्याएं आगे आ सके और उनका जल्द समाधान किया जा सके। संस्था से जुड़े सदस्यों के द्वारा इसका प्रचार प्रसार भी किया जायेगा। इसको लेकर जल्द ही संस्था एक अनुमति पत्र नये डीजीपी श्री आलोक राज और वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया को भेजेगी। इस मीटिंग में संस्था से जुड़े लीगल सेल के कई गण्यमान अधिवक्ता भी शामिल रहेंगे।
इस मौके पर गुंजा कुमारी, दीपक सिन्हा, ममता देवी, शैलेंद्र साव, राजेश कुमार, सुजाता कुमारी, मशकुर आलम, इमरान गनी, राजू कुमार, कृष्णा कुमार, सोनू कुमार, धीरज बरनवाल, सत्येंद्र कुमार, मनोज कुमार, हरिओम पांडेय, प्रदीप कुमार एवं अन्य सम्मानित उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular