परैया प्रखण्ड के कपसिया पंचायत स्थित ग्राम विनोवानगर में एक 10 वर्षीए युवक कि मौत सें शोक का महौल है रविवार को जानवर घुमाने के दरमियान नदी के गहरे गढ़े के पानी में जाने के कारण डूबने सें एक बच्चा का मौत हो गया था महिला जिला परिषद :- सरिता कुमारी के नेतृत्व में घटना को लेकर बहुत दुःख दाई बताई गई सरिता कुमारी बताई कि माता – पिता के आँखो के तारा छीन गई पहले सें ही घर में दुःख का महौल था औऱ पुत्र के मृत्यु के बाद एक औऱ दुःख का पहाड़ मृतक के परिजनों पर गिर पड़ा! दुःखत समय में मृतक के परिजनों सें कपसिया पंचायत के पंचायत समिति कृष्णजीत कुमार रजक,भारतीय जनता पार्टी के मण्डल उपा – अध्यक्ष ब्रजेश कुमार,समाजसेवी :- मदन प्रसाद,महिला समाजसेवी :- रेखा कुमारी एवं स्वच्छता सुपरवाइजर नौलेश कुमार नें शोक एवं संवेदना व्यक्त किया /
संवाददाता :- प्रेम कुमार