समतामूलक संग्राम दल के कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च /

परैया! प्रखण्ड में मंगलवार को समतामूलक संग्राम दल के कार्यकर्ताओं ने परैया अंचल में किया घेराव समतामूलक संग्राम दल के प्रदेश सचिव चंदन कुमार ने बताया कि परैया अंचल में जमीन को लेकर बहुत समस्याएं उत्पन्न हो रही है अजमतगंज पंचायत स्थित ग्राम सखवा में लग – भग 10 से 12 एकड़ गैर मजरुआ जमीन है जिसको किसी दूसरे पंचायत के मौजे के लोगो द्वारा अवैध कब्ज़ा कर लिया गया है और उसी जमीन पर बालू ठीकेदारों को लीज पर दे रखा है भू – माफिया के द्वारा अवैध कब्ज़ा कर लिया गया है और बालू ठीकेदारों को एग्रीमेंट कर दिया गया है इस बात को लेकर परैया अंचल को घेराव किया गया और जल्द से जल्द उस जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए इस बात पर अंचला पदाधिकारी केशव किशोर ने एक सप्ताह का समय लिया गया साथ ही साथ बताया की सखवा के जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा इसी आश्वाशन के साथ समतामुलक संग्राम दल प्रदेश सचिव :- चन्दन कुमार, गया जिला प्रभारी :-  शिव कुमार रविदास,राष्ट्रीय कार्यकरनी सदस्य :- बलिराम रविदास, गया जिला सचिव :- जितेन्द्र कुमार मांझी, प्रदेश सचिव :- घनश्याम रविदास, जिला सचिव :- रामा पासवान, गया जिला सचिव :- आदेश कुमार चतुर्वेदी, प्रदेश प्रवक्ता :- सहेंद्र रविदास, एवं राष्ट्रीय कार्यकरनी सदस्य :- विनीत कुमार ने धरना को  हटाए /

संवाददाता :-  प्रेम कुमार

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here