Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorizedआमस  थाना अंतर्गत अकौना मोड़ के समीप जमीनी विवाद को लेकर दो...

आमस  थाना अंतर्गत अकौना मोड़ के समीप जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुआ झड़प के एक व्यक्ति का देसी कट्टा के साथ फोटो हुआ वायरल

शेरघाटी।ग्राम अकोना मे मंगलवार को विजय दास और संजय दास एवं उसका पूरा परिवार द्वारा अवैध हथियार का भय दिखा कर दूसरे पक्षो को खुलेआम गाली ग्लोज मारपीट पर उतारू हो गया। अपने घर के महिलाओ को आगे कर और sc/st का दुहाई देकर व् खुद से अपने घरो मे आग लगाया है ताकि विपरीत पक्षो पर झूठी मुकदमा किया जाय।। विडिओ मे साफ साफ देखा जा सकता है की किस तरह विजय दास, संजय दास व् उसके घर के अन्य सदस्यो द्वारा दिवार गिराया जा रहा है।

शेरघाटी अनुमंडल बादशाह खान की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular