गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के माननीय कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के ‘कैंपस फॉर कम्युनिटी’ मुहीम के तहत शिक्षक शिक्षा विभाग के एम.एड. छात्रों के एक समूह ने टेपा बिलासपुर गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवन जीने और स्वस्थ रहने के तरीकों के बारे में जानकारी देना था। जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ एजुकेशन के डीन एवं शिक्षक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो रविकांत के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग के छात्रों को समय-समय पर इन शिविरों के आयोजन में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रविकांत, डॉ. नृपेंद्र वीर सिंह और अन्य प्रोफेसरों का सहयोग मिलता रहा है।
विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षक शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. नृपेन्द्र वीर सिंह ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह ने पूरे गांव का दौरा किया और स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए एक स्थान तय किया गया जहां शिविर का आयोजन किया गया। एम.एड. के छात्रों क्रमशः संजीव, किशन, सोनल और प्रीति ने पूरे गांव का दौरा करके जांच शिविर के स्थान के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए ग्रामीणों को आमंत्रित किया। जांच शिविर में ऑर्थोपेडिक ऊंचाई, वजन, ऑक्सीजन स्केल, पल्स और रक्त की मात्रा मापी गई। प्रत्युष, संजीव और प्रीति ने रक्त आपूर्ति कक्ष का काम किया, सोनल और ऋषभ ने ऑक्सीजन आपूर्ति का माप लिया, ऊंचाई और वजन मापा गया। छात्रों द्वारा आयोजित इस जांच शिविर में कुल 130 लोगों की जांच की गई। वहीँ सूर्यनाथ और किशन ने सुनिश्चित किया कि सभी की जांच व्यवस्थित तरीके से हो और डेटा के संबंधित दस्तावेज साझा किए जा सकें।