15 लाख के शराब के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार।



जमुई ।अवैध शराब के  कारोबारी को लगातार पुलिस प्रशासन से झटका पर झटका मिल रहा है। लेकिन शराब माफिया शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं।
जमुई पुलिस कप्तान  शोर्य सुमन को गुप्त सूचना मिलती है कि कुछ तस्कर झारखंड के बोकारो से चलकर गिरिडीह के रास्ते आने वाला है जिसमें एक लग्जरियस गाड़ी डीसीएम वाइट रंग की है ।सूचना मिलते हैं पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन झाझा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए दुम्मा मोड़ के पास सघन वाहन जांच शुरू किया। सुबह 6:55 बजे एक उजले रंग का डीसीएम गाड़ी जो तेजी से पुलिस वाहन देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने पीछा कर एवं घेराबंदी करते हुए पुलिस के जवानों ने धर दबोचा ।गाड़ी में  बैठे दोनों शराब कारोबारी एक चंदन कुमार उम्र लगभग 20 साल पिता का नाम वाल्मीकि सिंह जो चांस का रहने वाला है। दूसरा लक्ष्मण कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष पिता का नाम रामनरेश राय यह भी तेलडीह चास बोकारो का ही रहने वाला है दोनों को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने जब पूछता शुरू की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिले। जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई वीडियोग्राफी करते हुए , गाड़ी में बने तहखाने से 120 कार्टून एक मैं 1680 बोतल,1080 लीटर शराब  गाड़ी के तहखाने  से पुलिस ने बरामद की ।शराब मिलते ही पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया जैसा कि आप जानते हैं गिरफ्तार व्यक्ति चंदन कुमार लक्ष्मण कुमार दोनों अभी मात्र 20 और 21 साल के  हैं।
युवाओं के आजकल एक तरह से फैशन सा हो गया है की दारू बैच पैसा कमाओ ।मेहनत मजदूरी करना की नहीं सोचते।
जबकि जबकि सभी को पता है की बिहार में शराबबंदी कानून लागू और चप्पे चप्पे पर पुलिस की खुफिया निगाहें बनी  हुई है फिर भी लोग शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं।
छापेमारी दल में  झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार पुलिस  निरीक्षक का थाना अध्यक्ष चिहरा अरविंद कुमार। पुलिस  आरक्षी निरीक्षक थाना अध्यक्ष बिच कोडवा ,राहुल कुमार SI राम केश्वर पासवान PSI शिवनंदन कुमार एवं थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे

जमुई से सदानंद कुमार

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here