गया।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारत सरकार के वर्तमान सुष्म लघु एवं मध्यम उधम मंत्री श्री जीतन राम माँझी बुधवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पाण्डेय के परैया प्रखण्ड स्थित दखनेर गॉव के पैतृत आवास पर औपचारिक मुलाक़ात के लिए पहुँचे जहाँ परैया बाजार के निवासी मुकेश कुमार भदानी( परैया स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य )नें परैया रेलवे स्टेशन पर पटना सिंगरौली एक्सप्रेस कि ठहराव कि मांगो को रखे एवं दखनेर के माँझी परिवारों नें अपने घर व जमीनी समस्याओ को रखे उन्होंने पटना सिंगरौली एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर लिखित आवेदन देनी के बात कही औऱ यह आशवाशन दिया कि मैं रेल मंत्री सें बात कर ट्रेन कि ठहराव कि व्यवसथा करेंगे वही जमीनी समस्याओ के विषय में परैया अंचला पदाधिकारी सें बात कर बिहार सरकार के जमीन पता कर 5 – 5 डिसमिल जमीन दिलाने कि बात कही इस दरमियान मंगरामा पंचायत के पंचायत समिति :- सुजीत कुमार अकेला,कपसिया पंचायत के पंचायत समिति :- कृष्णजीत कुमार रजक, चौवे सिंह, सामाजसेवी :- श्रवन कुमार, विध्या इंटरनेशन स्कूल के निर्देशक :- शंकर कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य :- नागेंद्र चौधरी, सुजीत कुमार,भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष :- अनूप कुमार भदानी , सलेमपुर निवासी रामईश्वर मांझी के साथ – साथ कई लोग रहे मौजूद /
संवाददाता :- प्रेम कुमार