गया में फर्जी BETET मार्कशीट पर बहाल गुरुजी गिरफ्तार, दो शिक्षिका सहित 3 को ढूंढ रही पुलिस


Fake BETET Marksheet: गया में फर्जी शिक्षक अशोक पासवान को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो फर्जी शिक्षिका और एक शिक्षक फरार हैं. उनकी तलाश जारी है.

गया पुलिस ने बुधवार (04 सितंबर) को टेकारी में छापेमारी कर एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की जांच में BETET की मार्कशीट फर्जी पाया गया था. इस मामले में दो शिक्षिका सहित चार शिक्षकों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो विभाग पटना के जरिए टेकारी थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था.

इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना ने टेकारी थाना में फर्जी मार्कशीट पर चार पंचायत नियोजित शिक्षक और शिक्षिका के बहाल होने का मामला दर्ज कराया था. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर फर्जी शिक्षक अशोक पासवान को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो फर्जी शिक्षिका और एक शिक्षक फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here